नवागत थाना प्रभारियों को मिले थाने-
मनीष कुमार को थाना देहात, आनंद राज को कोतवाली और अरविंद दांगी जतारा, नरेन्द्र सिंह परिहार होंगे पलेरा थाना प्रभारी
टीकमगढ़। अपराधों में अचानक हुई बढ़ौत्तरी और अवैध शराब, जुआ, रेत कारोबारियों को लेकर ढुलमुल रवैया ने आम लोगों में दहशत पैदा कर दी है। अपराधियों के खुलेआम फिरने और अवैध कारोबारियों से बढ़ते ताल्लुकात ने आम लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगा दिए थे। इन तमाम खामियों पर अब नए थाना प्रभारियों के आने से काबू लाने की उम्मीद बढऩे लगी है। इन तमाम नए थाना प्रभारियों में सबसे बढ़ी चुनौती पलेरा थाना प्रभारी की मानी जा रही है, जहां कतिपय कर्मचारी ही लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बनते आ रहे हैं। अपने की कर्मचारियों की मनमानी और राजनीति की दखलंदाजी के बाद भी पुलिस प्रशासन यहां जनता को किस तरह न्याय दिला पाता है, यह एक बढ़ा सवाल है। यहां यह बता देना भी जरूरी है कि यह क्षेत्र बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक का गृह क्षेत्र और हाल ही में राज्यमंत्री बने राहुल सिंह लोधी का विधानसभा क्षेत्र है। इन दिनों विरोधी दलों के आरोपों से घिरे पुलिस प्रशासन के लिए आम जनता का भरोसा कायम रख पाना टेड़ी खीर साबित हो रहा है। अपराधों में बढ़ती राजनीतिकरण और राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण के इस दौर में पुलिस प्रशासन खुद को कहां पाएगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालात जैसे भी हों, लेकिन तबादलों और नए थाना प्रभारियों के आने से अब लोगों में नई उम्मीद बनी हुई है। एक बेहतर थाना प्रभारी साबित होने के बाद भी अचानक कोतवाली नगर निरीक्षक मनीष कुमार का तबादला भी लोगों को रास नहीं आया है। हालांकि नवागत थाना प्रभारी आनंद राज भी एक बेहतर थाना प्रभारी बताए जा रहे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार को थाना देहात का प्रभार सौंपा गया है। अपने व्यवहार और कार्यशैली से ही कम समय में लोगों का दिल जीतने वाले मनीष कुमार की छवि एक मिलनसार और ईमानदार थाना प्रभारी की बनी हुई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उनकी सादगी का यहां थाने में पदस्थ कतिपय कर्मचारियों ने जमकर फायदा उठाया। अब देखना है कि यह कर्मचारी यहां नवागत नगर निरीक्षक आनंद राज के साथ अपनी गोटियां किस तरह फिट करते हैं। नगर में जुआ, सट्टा, अवैध शराब कारोबार, रेत कारोबार एवं चोरी की वारदातें अच्छी खासी चुनौति मानी जा रही हैं। इन मामलों को रोक पाना और अपराधियों की धरपकड़ पुलिस के लिए चुनौतिपूर्ण रही है। ऐसे में नवागत टीआई श्री राज चुनावी साल में किस तरह रोक पाते हैं, यह आने वाला समय ही बताएगा। यहां पदस्थ नगर निरीक्षक मनीष कुमार को थाना देहात का प्रभार सौंपा गया है। मनीष कुमार की कार्यशैली एवं उनके व्यवहार से सभी बाकिफ हैं, जिस कारण उन्हें अपराधों पर काबू पाने में ज्यादा परेशानी नहीं आना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि इस थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ के अड्डों का धड़ल्ले से अब तक संचालन होता रहा है, जो नवागत टीआई श्री कुमार के लिए चुनौतिपूर्ण कहा जा सकता है। यहां के अपराधियों को राजनैतिक कद्दावर नेताओं का संरक्षण होने की चर्चाएं आम है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी ने जिले के अधिकांश थानों में थाना प्रभारियों को बदलने का काम किया है। इनमें बड़ागांव, बम्हौरी, जतारा, चंदेरा, लिधौरा, बुढ़ेरा, मोहनगढ़, बल्देवगढ़ थाना प्रभारियों को पहले ही बदला जा चुका है। अब पलेरा, जतारा, थाना देहात और कोतवाली टीकमगढ़ में नए थाना प्रभारियों को पदस्थ किया गया है। जतारा के नवागत थाना प्रभारी अरविंद दांगी यहां पड़ौसी जिला छतरपुर से आए हैं, छतरपुर में उनका कार्यकाल बेहतर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि श्री दांगी एक बेहतर थाना प्रभारी यहां भी साबित होंगे। वैसे भी जतारा में प्रभारी हिमांशु भिंडिया के प्रयासों से अपराधों में काफी गिरावट आई है। उन्होंने अपने थाना में होने वाले अपराधों में जहां तत्काल खुलासा किया, तो वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में हुए अपराधों के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर अपराधियों में दहशत पैदा की। आम लोगों में उनका यहां से किया गया तबादला जहां चर्चा में बना हुआ है, तो वहीं उनका किसी थाने में न होना भी कई प्रकार की अटकलों को जन्म दे रहा है। इन दिनों श्री भिंडिया शायद अपने घर पर हैं। उनका तबादला बड़ागांव किया गया था, जहां का प्रभार बाद में त्रिवेन्द्र त्रिवेदी को दिया गया है। पुलिस विभाग में हुए तबादलों में राजनैतिक दखल नहीं रहा, यह कहना भी आम लोगों में जरा कठिन जान पड़ रहा है। फिलहाल तो यह देखा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के ऐन समय में तबादलों को चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकांश थानों में यही प्रभारी रहेंगे, यदि कुछ खास गड़बड़ी नहीं हुई तो...।
बेहतर परफार्मेंस को मिलेगा महत्व-एसपी
शासन द्वारा जिले में नए थाना प्रभारियों को स्थानांतरित कर भेजा गया है, जिन्हें जो थाने खाली पड़े थे, उनमें पदस्थ किया गया है। जिन थानेदारों को बेहतर परफार्मेंस रहेगा, वह थानों में पदस्थ रखे जाएंगे। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है, चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी ने कही। उन्होंने कहा कि जो थाना प्रभारी नए आए हैं, उन्हें थानों में भेजा गया है। इसके साथ ही जिन थानों में टीआई नहीं है, उन थानों में भी थानेदारों की पदस्थान जल्द ही किए जाने के संकेत भी एसपी श्री काशबानी ने दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बेहतर परफार्मेंस को महत्व दिया जाएगा। जो बेहतर कार्य करेंगे, उनको ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकेगी।
पुलिस विभाग में कप्तान ने किया बढ़ा फेरबदल, आनंद राज आये कोतवाली, मनीष को भेजा थाना देहात