बड़ागाँव पुलिस द्वारा 24 घन्टे में बरामद किया चोरी गया माल मशरूका
टीकमगढ़। सौरभ खरे। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जहाँ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है, वहीं पुलिस द्वारा भी आरोपियों की धरपकड़ करनें के लिए मशक्कत की जा रही है। इसी अभियान के दौरान बड़ागांव थाना प्रभारी और पुलिस बल को बढ़ी कामयाबी मिली है। यहाँ बता दें कि यहाँ से पूर्व में भी चोरी की घटनाएं होती रही हैं, जो अब तक चर्चाओं में बनी हैं। नवागत थाना प्रभारी ने यहाँ वारदातों पर काबू पा लिया है, लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना की है। बताया गया है कि दिनांक 14.03.24 के रात्रि 11.00 बजे डूड़ा तिगड्डा थाना बड़ागाँव से प्रधान मंत्री नल जल योजना के करीब 55 डी आई पाईप कीमती 90000 रूपये के अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना बड़ागाँव मे फरियादी कलूराजा पिता रामसिह ठाकुर के द्वारा की गयी थी। जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़ागाँव मे अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क्र 43/24 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। जो चोरी गये पाईपों एंव अज्ञात चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मार्ग निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या व एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे द्वारा निर्देशन प्राप्त कर थाना प्रभारी उप निरी. नीतू खटीक के द्वारा टीम गठित की कर आरोपियों की तलाश की गयी, जो आरोपी बीरेन्द्र परिहार पिता शिशुपाल परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम पहाड़ी थाना मदनपुर जिला ललितपुर से एक आयसर ट्रक क्र MP20GB1290 मय 55 डीआई पाईप कीमती 90000/- रूपये के जप्त कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी बड़ागाँव उप निरी नीतू खटीक, उप निरी एनएल कोल, प्र आर 153 फूलचंद तिवारी, प्र आर 44 राजेश पाठक, आर 225 राघवेन्द्र लोधी, 70 अभिषेक यादव, 302 मनोज दुबे, 55 शुभम कौशिक, आर513 दीनदयाल कौदर, 232 रामजी पटैल, 657 अभय प्यासी, 475 मुकेश बामनिया की मुख्य भूमिका रही।