फरियाद लिये भटक रहे हैं परिजन, कार्रवाई की लगाई गुहार
युवक के सुसाइड का मामला: एसपी दफ्तर पहुंचे परिजन
मृतक के पिता ने कहा- मेरे बेटे पर लगाए जा रहे लडक़ी को परेशान करने के आरोप
टीकमगढ़। जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के पूंछा गांव में हुए युवक के सुसाइड मामले में मंगलवार को मृतक के परिजनों ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने पलेरा थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। मृतक के पिता का कहना है कि पुलिस मेरे लडक़े के ऊपर ही लडक़ी को परेशान करने के आरोप लगा रही है। दरअसल, 8 मार्च को पलेरा थाना क्षेत्र के पूंछा गांव में 23 वर्षीय राघवेंद्र पिता रविंद्र यादव ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्म हत्या कर ली थी। युवक ने हनुमान मंदिर में फांसी लगाकर सुसाइड की थी। मौत से पहले मृतक ने खुद का वीडियो बनाया था। इसमें उसने एक लडक़ी और उसके परिजनों पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। हालांकि घटना के बाद थाना पुलिस ने बताया था कि यह एक तरफ ा प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही थी। मंगलवार को इसको लेकर मृतक के परिजन एसपी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान मृतक के पिता रविंद्र यादव ने बताया कि राघवेंद्र के मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर 9 मार्च को लडक़ी और उसके परिजनों के खिलाफ  एफ आईआर दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत पत्र सौंपा था।
पुलिस ने नहीं की 10 दिन बाद भी कार्रवाई-
घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पलेरा थाना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के पिता ने बताया कि पलेरा पुलिस का कहना है कि मेरा लडक़ा लडक़ी को परेशान करता था। जबकि आत्महत्या से पहले मेरे लडक़े ने वीडियो में साफ  तौर पर लडक़ी और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोशियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।