खुले में शौच पर महिला ने जताई आपत्ति, शौचालय पर जोर
शौचालय नहीं बना तो, मैं मायके चली  जाऊंगी, तुम देखते रहियौ.....
टायलेट एक प्रेम कथा की याद हुई ताजा, खुले में शौच को नहीं जाएगी विवाहिता
टीकमगढ़। शौचालय नहीं तो, हम नहीं, यह जिद है विवाहिता की, जिसने खुले में शौच  के लिए जाने से साफ इंकार कर दिया। वह कह रही है कि यदि शौचालय नहीं बना, तो वह मायके चली जाएगी। शासन भले ही खुले में शौच पर पाबंदी लगाकर घर-घर शौचालय बनवाने का दावा कर रहा हो, लेकिन यहां गांव चंद्रपुरा में शौचालय के अभाव में एक परिवार टूटने के कगार पर है। अब देखना है कि इस परिवार को बचाने पंचायती राज के नुमाइंदे और प्रशासनिक अधिकारी क्या कदम उठाते है। महिला ने कह दिया है कि मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो...। बताया गया है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा ने सिनेमा जगत एक बड़ा नाम कमाया था, लेकिन असल जिंदगी से जुड़ा एक येसा ही मामला निकल कर सामने आया, जिसे लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर एक परिवार सिर्फ शौचालय की बजह से टूटने की कगार पर है, लेकिन सरकारी सिस्टम की आँखें इस समस्या को देखने में नाकाम है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शौचालय बनने की आश टूटने पर एक दांपत जीवन टूटने के कगार पर आ गया है। महिला ने पति को साफ  बता दिया कि शौचालय के अभाव में वह अपने मायके चली जायेगी और शौचालय बनने के बाद ही ससुराल में कदम रखेगी। दूसरी तरफ  पति का कहना है कि वह गरीब है और इतना पैसा नहीं कि वह तुरंत शौचालय बनवा सके। पत्नि ने चेतावनी देते हुये कहा की शौचालय नहीं बनवाया, तो वह दांपत जीवन तोड़ देगी। जी हां यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ के ग्राम चन्द्रपुरा का है। जहां गांव की एक महिला अपने पति से कह रही है कि घर में शौचालय बनवाओं वरना दांपत्य जीवन तोड़ दूंगी।  वहीं सरकार की मदद से बनवाये जा रहे शौचालय की मांग करने पर गांव पंचायत का सचिव गाली-गलौच करते हुये पति को धमका रहा है।  प्रेम विवाह के बाद एक विवाहिता बच्चों सहित अपनी ससुराल चन्द्रपुरा गांव पहुंची, तो वहां टॉयलेट नहीं होने पर वह नाराज हो गई और बोली की वह खुले में शौच नहीं जायेगी। शौचालय के अभाव में वह अपने मायके चली जायेगी। उसने पति को साफ  बता दिया है कि शौचालय बनने के बाद ही वह ससुराल में कदम रखेगी। दूसरी तरफ  ससुराल वालों का कहना है कि वे गरीब हैं और उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह इसे तुरंत बनवा सके। पत्नी ने चेतावनी दी है की शौचालय नहीं बनवाया, तो वह दंपत जीवन तोड देंगी। काफ ी समझाने के बाद भी पत्नि मंजू भट्ट अपनी जिद पर अड़ी है। पत्नि की जिद पूरी करने के लिये राकेश भट्ट ने सरकारी योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिये ग्राम पंचायत में आवेदन दिया। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर राकेश भट्ट जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा, जहां अधिकारियों ने कहा की ग्राम पंचायत से लिखवाकर लायं,े तभी आपका नाम शौचालय निर्माण की सूची में जोड़ा जायेगा। अधिकारी की बात सुन राकेश भट्ट ने ग्राम पंचायत सचिव राम दयाल यादव को फ ोन क्या लगाया, उसने गाली गलौच करते हुये तुरंत फ ोन बंद करने की धमकी दी है। शौचालय बनने की आश टूटने पर अब राकेश भट्ट को दांपत्य जीवन टूटने का डर सता रहा है। 
बर्जन-
इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि शौचालय निर्माण के मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 
प्रभात घनघोरिया, सीईओ जनपद पंचायत बल्देवगढ़